नई दिल्ली, जुलाई 19 -- गले में चेन पहनकर मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI) रूम में जाना एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ। घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क की है। यहां पत्नी की मदद करने के लिए एक शख्स अचानक एमआरआई रूम में दाखिल हो गया। टेक्नीशियन ने मशीन चालू की तो वह MRI मशीन में खिंचा चला गया और उसकी मौत हो गई। नसाउ के एक जांच केंद्र में 61 साल के केथ मैकएलिस्टर अपनी पत्नी एड्रीन जोन्स की जांच करवाने पहुंचे थे। उनकी पत्नी चलने-फिरने में असमर्थ थी। वहीं एमआरआई रूम में लोहे, स्टील या धातु से बनी चीजें प्रतिबंधित होती हैं। ऐसे में वह बिना व्हीलचेयर के ही किसी तरह एमआरआई मशीन की ओर बढ़ रही थीं। तभी टेक्नीशियन ने उनके पति को मदद के लिए आवाज लगाई। आनन-फानन में उन्होंने गले से चेन नहीं उतारी और एमआरआई रूम में दाखिल हो गए। मशीन चालू थी और जोरदार मैग्नेट...