मधेपुरा, जुलाई 24 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पीरनगर पंचायत के वार्ड 14 श्याम महादलित टोला में मंगलवार को देर रात नशे में धुत्त पति ने घरेलू विवाद विवाद के कारण गले में दांत काट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से मृतका के परिवार में मातम पसरा रहा। बताया गया कि मृतका सुशीला देवी (35) के पति आरोपी बिलास ऋषिदेव का मंगलवार को पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद से घर का माहौल तल्ख बना हुआ था। रात में आरोपी पति शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा। घर में किसी बात को लेकर पति - पत्नी में विवाद होने लगा। रात करीब एक बजे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में गाली- गलोज और हाथापाई होने लगी। इस बीच पति ने गले में दांत चुभाकर पत्नी की हत्या कर दी। ...