साहिबगंज, नवम्बर 28 -- राजमहल। राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के कासिम बाजार में शुक्रवार को युवक ने गले में गमछा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार जयदेव महलदार (24) रोजाना की तरह सुबह में गंगा स्नान कर घर आया और पूजा पाठ कर घर के परिजनों को प्रणाम बगैरह किया। इसके बाद उसकी मां किसी काम से घर से बाहर चली गई। जब वापस 8:00 बजे आई तो देखी कि घर के कमरे का दरवाजा खुला है और जयदेव पंखे के सहारे गले में गमछा का फंदा लगाकर लटक रहा है। हो- हल्ला के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और उसे नीचे उतारा गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की मां और परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिन से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। घटना की सूचना राजमहल पुलिस को दी गई। सूचना पर एएसआई नंद कुमार यादव, एस तिर्की ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्...