नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- ऐसा कई बार होता है जब हम कुछ खा रहे होते हैं और वो अचानक गले में अटक जाता है। ऐसी स्थिति कई बार काफी गंभीर भी हो जाती है। तेज खांसी और सांस लेने में तकलीफ होना, ये कुछ आम लक्षण हैं जो चोकिंग के दौरान देखने को मिलते हैं। ऐसी स्थिति में कई बार लोग पानी पी लेते हैं, जिससे चीजें और भी खराब हो सकती हैं। खासतौर से अगर आप अकेले हैं, तो सिचुएशन और भी सीरियस हो सकती है। अब सवाल है कि इस स्थिति में क्या किया जाना चाहिए? ऑर्थो और स्पोर्ट्स सर्जन डॉ ओबैदुर रहमान ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए इसी बारे में विस्तार से बताया है। किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन से निपटने के लिए ये लाइफ सेविंग टिप्स जरूर जान लें।सबसे पहले जान लें क्या नहीं करना है? जैसे ही लोगों के गले में खाना अटक जाता है, तो वो सबसे पहले पानी पीते हैं। डॉ रहमान कहते हैं कि ...