गुना, जुलाई 16 -- मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक व्यक्ति को जहरीले कोबरा को गले में लपेटकर बाइक चलाना महंगा पड़ गया। दीपक महावर नाम के इस शख्स की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना से पहले किसी राहगीर ने उनका गले में कोबरा सांप लटकाए एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। यह वीडियो उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम करने वाले दीपक सांपों को बचाने के लिए जाने जाते थे और कथित तौर पर उन्होंने हजारों सांपों की जान बचाई थी। उन्होंने हाल ही में एक कोबरा पकड़ा था और उसे एक कांच के डिब्बे में बंद करके रखा था, जिसका इरादा आने वाले श्रावण मास के जुलूस के दौरान उसे सभी को दिखाना था। घटना वाले दिन, दीपक ने अपने बच्चों को स्कूल छोड़ते समय कोबरा को माला की तरह अपने गले में लपेट लिया था। इसके बाद, कोबरा ...