फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी मे बीमारों की भीड़ रही। मौसम जिस तरह से तीखा हो रहा हैउससे बीमारियां पैर पसार रही हैं। इस समय गले में इन्फेक्शन के साथ पेट दर्द और छाले के मरीज सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं। डॉक्टर कक्ष से पर्चा काउंटर तक बीमारों की लाइन लग रही है। बीमार इलाज के लिए ंइतजार कर रहे हैं। सुबह 9 बजे के बाद से ओपीडी मे बीमारों की भीड़ बढ़नी शुरू हो रही है। सुबह 10 बजे तक बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसके चलते पर्चा काउंटर से डॉक्टर कक्ष तक मरीजों की लंबी लाइन दिखायी दे रही है। हृदय रोग के डॉक्टर ने मौसमी बीमारी के मरीजों को देखा। कई मरीज गले में इन्फेक्शन और छाले के पहुंचे। ऐसे मरीजों को खान पान सही रखने और समय से दवा खाने की सलाह दी गयी। चेस्ट कि फजीशियन के पास खांसी, ज...