संभल, दिसम्बर 30 -- भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता खिरनी गांव से बाइक रैली निकालकर गले में आलूओं की माला पहनकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों ने आलू मूल्यवृद्धि समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। जिले में 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल से अधिक भूमि पर आलू की फसल उगाई गई हैं, लेकिन किसानों को आलू का भाव पांच सौ रुपये कुंतल मिल रहा है। ऐसे में किसानों के हाथ लागत भी नहीं आ पा रही है। किसानों की मांग है कि सरकार गन्ना, गेंहू की भांति आलू का भी मूल्य दो हजार रुपये कुंतल निर्धारित करे, जिससे किसानों को नुकसान नहीं हो। आलू मूल्य वृद्धि समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान खिरनी ...