इंदौर, नवम्बर 17 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां परदेशीपुरा के शिवाजी नगर में 22 साल के अभिषेक प्रजापत उस मानसिक दबाव से टूट गया, जो उसकी प्रेमिका ने उस पर थोप रखा था। 14 नवंबर को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अब दो दिन बाद जो वीडियो कॉल सामने आया है, उसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। वीडियो में युवती पंखे में लगे फंदे को अपने गले में डालकर धमकी देती दिख रही है। यहीं नहीं, वह तलवार को अपनी गर्दन और पेट पर टिकाते हुए चिल्लाती है-'मुझे छोड़ा, तो मैं जान दे दूंगी।' दूसरी तरफ अभिषेक वीडियो पर उसे शांत करने की कोशिश करता दिख रहा है। अभिषेक के परिवार का आरोप है कि लड़की और उसके रिश्तेदारों ने जिंदगी छीन ली। अभिषेक के पिता रामहित प्रजापत ने आरोप लगाया कि लड़की और उसके परिवार ने ही बेटे को मौत की तरफ धक...