अमरोहा, अगस्त 3 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला को चाकू की नोक पर लेकर बदमाशों ने सोने के कुंडल व चांदी की पाजेब आदि आभूषण लूट लिए। विरोध पर दुपट्टे से गला कस दिया। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। जानकारी के मुताबिक गांव खुर्तिया निवासी कमोद देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह शनिवार सुबह पशुओं के लिए हरा चारा लेने घर से करीब 500 मीटर दूर खेत पर गई थीं। कमोद का कहना है कि वह चारा काट रही थी कि तभी पीछे से आए बदमाशों ने उसके गले पर चाकू रखकर जेवर उतारने के लिए कहा। कमोद ने विरोध किया तो दुपट्टा उसके गले में कस दिया। कमोद के मुताबिक बदमाश उससे सोने के कुंडल व चांदी की पाजेब आदि आभूषण लूट ले गए। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। लूटे गए आभूषणों की कीमत 20 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि महिला ने चार कुं...