नई दिल्ली, जुलाई 18 -- पाकिस्तान में इन दिनों बाढ़ से बुरा हाल है। इसी बीच एक रोंगटे खड़े कर देना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान का एक पत्रकार गले तक पानी में उतरकर रिपोर्टिंग कर रहा है। बाढ़ के हाल बताते-बताते ही वह पानी में बहने लगता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पत्रकार की मौत हो गई है। रिपोर्टिंग के दौरान नाले में पानी इतना ज्यादा है कि रिपोर्टर का माइक और चेहरा ही नजर आ रहा है। इसके बाद भी वह रिपोर्टिंग करता रहा। पानी का बहाव बढ़ने लगता है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि पत्रकार की मूर्खता की वजह से उसकी जान चली गई। वहीं कई लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है। 🚨A Pakistani journalist lost his life while re...