मथुरा, अक्टूबर 1 -- यूपी में मंगलवार को मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए। कई जिलों में जलभराव हो गया। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। इस बीच मथुरा से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जलभराव में डूबी एक कार फंसे बुजुर्ग की ट्रैफिक कांस्टेबल ने जान बचाई। वीडियो के वायरल होने के बाद सभी कांस्टेबल की तारीफ कर रहे हैं। मूसलाधार बारिश के दौरान मथुरा के नया बस स्टैंड रेलवे पुल के नीचे जलभराव में ही एक गाड़ी घुस गयी। वाहन चालक गाड़ी में बैठे वृद्ध से मना करता रहा, लेकिन वृद्ध गाड़ी को रेलवे पुल के नीचे जलभराव से गाड़ी को निकालने की जिद पर अड़ रहा। परिणामस्वरूप गाड़ी गहरे पानी में पहुंच गयी। गाड़ी में बैठा वृद्ध भी डूबने की स्थिति में आ गया। यह देख वहां तैनात यातायात पुलिस का मुख्य आरक्षी कुलदीप मलिक गाड़ी की ओर दौड़ पड़े। करीब च...