गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स ने गले की नस में मैग्नेटिक वेव देकर कटे हुए हाथों के मरीजों को बेइंतहा दर्द से राहत दिलाई है। इसके लिए एम्स के पेन मेडिसिन के एसोसिएट प्रो. डॉ. रविशंकर शर्मा ने सर्वाइकल डोर्सल रूट गैंग्लियन पल्स्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन तकनीक का इस्तेमाल किया। यह तकनीक 27 मरीजों पर बेहद सफल रही है। इस तकनीक के इस्तेमाल के बाद सभी मरीज आठ-नौ दर्द निवारक दवाओं को हटाकर एक पर आ गए हैं। इसके लिए डॉ. रविशंकर शर्मा को तीसरे अंतरराष्ट्रीय मस्कुलोस्केलेटल पेन कांग्रेस (एमयूएसपी) में सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक प्रस्तुति के लिए डॉ. राजा रेड्डी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रो. डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि अलग-अलग हादसों में 27 लोगों के हाथ (फैंटम लिंब पेन) कट गए थे। ऑपरेशन के बाद भी इन मरीजों को उंगलियों ...