मुजफ्फर नगर, मई 30 -- पान मसाले से लेकर बीड़ी और सिगरेट की लत बीमारियों का घर बन रही है। इन पदार्थों का सेवन करने वाले लोग तंबाकू से सीधे तौर पर जुड़ रहे हैं। पान मसाले के साथ बीड़ी-सिगरेट भी मुंह, गले और चीभ में कैंसर की बड़ी वजह है। जिला अस्पताल से लेकर निजी चिकित्सकों तक प्रति चिकित्सक के पास महीने में 10 से ज्यादा मरीज मुंह और गले के कैंसर से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। स्थानीय स्तर पर चिकित्सक इन मरीजों की लक्षणों के आधार पर जांच कर डायगनोस करते हैं। इसके अलावा सर्जरी, सिकाई आदि उपचार के लिए हायर सेंटरों के सहारे ही मरीजों को उपचार हो रहा है। मुजफ्फरनगर में तंबाकू के सेवन से होने वाले मुंह और गले के कैंसर के मरीजो का स्वास्थ्य विभाग के पास रिकार्ड नहीं है, लेकिन जिला अस्पताल सहित निजी चिकित्सकों के साथ लक्षणों वाले मरीजों के पहुंचने क...