बागपत, जून 4 -- अमीनगर सराय क्षेत्र के लुहारा गांव में गली में नाली के पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। दोनो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में दो महिला समेत दो युवक घायल हो गए। घायलों का मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। दोनो पक्षों के संघर्ष की वीडियो वायरल हो गई। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। लुहारा गांव में सराय बिनौली मार्ग से गांव जाने वाले रास्ते का निर्माण अधूरा है। दो दिन पूर्व नाली के पानी की निकासी को लेकर नूर हसन और जाहिद पक्ष में कहा सुनी हो गई थी। जिसमे जाहिद पक्ष ने नूर हसन की पत्नी घोटो के साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। काम से वापस लोटे घोटो के बच्चो ने जाहिद पक्ष पर लाठी डंडों, सरियों से हमला कर दिया जिसमे जाहिद ,जाहिद की पत्नी इमराना, अफसाना पत्नी नजर गंभीर र...