मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। बुढाना में स्थित डाक घर में विश्व डाक दिवस को लेकर डॉ राजीव कुमार व शिवराज सिंह के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डाक विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। डा. राजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 09 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। इस बार भारतीय डाक विभाग के लिए विशेष है। उन्होंने कहा कि डाक सेवाएं केवल पत्र और पार्सल पहुंचाने का साधन नहीं है। यह लोगों की जिंदगी को आसान बनाने व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का माध्यम भी बन चुकी है। भारतीय डाक ने इस थीम को पूरी तरह अपनाते हुए आईटी क्रांति व हरित भविष्य की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। भारतीय डाक विभाग का इंडियन पोस्ट आईटी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट फेज को आईटी 2.0 नाम दिया गया है जो एक ऐतिहासिक बदलाव का प्र...