भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर दिए गए दिशा निर्देश के बाद स्वास्थ्य शाखा की ओर से सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है। रविवार को सुबह के वक्त डोर टू डोर कचरा के उठाव के बाद सफाई कर्मियों को गली मोहल्लों में सड़क किनारे, नालों के आसपास उग आए घास पतवार को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई। रविवार को अधिकांश वार्डों में निगम के सफाईकर्मियों ने गली मोहल्लों में झाड़ू से सफाई करने और घास पतवार हटाने के बाद चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव किया है। हालांकि रोस्टर के अनुसार की जा रही फॉगिंग में घोर लापरवाही बरते जाने की बात सामने आई है। ऐसे कई मोहल्ले हैं जहां रोस्टर के अनुसार फॉगिंग नहीं कराई जा रही है। इस पर स्वास्थ्य शाखा पदाधिकारियों ने सख्ती बरतने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...