भागलपुर, सितम्बर 3 -- भागलपुर। शहर की साफ-सफाई को लेकर गंभीर निगम प्रशासन द्वारा गली मोहल्लों में हो रहे कचरे के उठाव की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। इसकी वजह से गली मोहल्लों में अलग अलग जगहों पर बने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर समय से नगर निगम की गाड़ियां नहीं पहुंच रही है। जिसकी वजह से देर तक कूड़ा का ढेर जमा हो जाता है। इसकी वजह से एक तरफ जहां गंदगी पसरी रहती है तो दूसरी तरफ कचरे की सड़ांध वहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...