समस्तीपुर, मई 7 -- समस्तीपुर। नगर निगम वार्ड-30 दो साल पहले बना है। शम्भूपट्टी, पाहेपुर और राजखंड के इलाके इसमें आते हैं। इस वार्ड की आबादी करीब पांच हजार है। यहां के लोगों का कहना है कि वार्ड के कई मोहल्लों में अच्छी सड़कें नहीं हैं। नाले का निर्माण भी अधूरा पड़ा है। नल जल योजना के पाइप लाइन में कई जगह लिकेज है। लोगों को घर-घर कनेक्शन नहीं मिला है। लोग शुद्ध पेजयल को तरस रहे हैं। इनका कहना है कि निगम को सिर्फ टैक्स से मतलब है। बारिश में जलजमाव के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग है कि बारिश से पहले पुलिस लाइन से विशनपुर तक सड़क का निर्माण होना चाहिए। शहर का वार्ड 30 नगर निगम का नया वार्ड है। शम्भूपट्टी, पाहेपुर और राजखंड के इलाके इसमें आते हैं। यहां के लोग अपने इलाके के विकास के प्रति सजग और सक्रिय ह...