एटा, अगस्त 29 -- मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर से चिपके युवाओं को फिट और तंदरुस्त रखना बड़ी चुनौती है। इसके लिए भारत सरकार फिट इंडिया के माध्यम से युवाओं को खेल भावना, चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें जनपद स्तर पर गली मोहल्ले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले खेलों का आयोजन कराया जा रहा है। शुक्रवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के पोस्टर का लोकापर्ण करने के बाद प्रेसवार्ता में यह जानकारी राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने दी है। शुक्रवार को स्टेडियम में दोपहर बाद पहुंचे राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि देश में 70 प्रतिशत युवा है। इसलिए देश को युवा भारत कहा जाता है। युवाओं में खेल भावना बढ़ाने और फिट इंडिया का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उददेश्य से वर्ष 2022 में आज ही के दि...