पटना, सितम्बर 26 -- नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बेहतर सड़क संपर्कता और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए करीबन 1 करोड़ की लागत वाली 10 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इन योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत सड़कों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य तथा आरसीसी भूगर्भ नाला निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य होंगे। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सभी योजनाओं का निर्माण कार्य किया जाएगा। इन इलाकों में सड़क और नाले बनेंगे सालिमपुर अहरा में नीरज सिन्हा के मकान से सरोज पांडेय के मकान होते हुए द्वारिकानाथ लेन तक आरसीसी पथ और नाला, सालिमपुर अहरा गली नंबर 2 में डॉ. यूपी नरेंद्र देव सिंह के मकान से बड़ा आरसीसी नाला तक भूगर्भ नाला और पीसीसी पथ, मोना सिनेमा के पी...