एटा, जून 15 -- गांव विरसिंगपुर में गली में सीढ़ी बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इनमें जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची मलावन पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सकीट पर भर्ती कराया है। दो की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पूरा मामला थाना मलावन के गांव विरसिंगपुर का है। रविवार को गली में सीढ़ी बनाने को लेकर आकाश, भूरे में विवाद हो गया। दोनों पक्ष में गाली-गलौज हुई। गाली-गलौज के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इनमें जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्ष से भूरे सिंह, दीपक, रामेश्वर सिंह, सुखदेवी, सुम्मेर सिंह, आकाश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मलावन पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकीट पर भर्ती कराया, जिसमें भूरे पुत्र तेजपाल, दीपक पुत्र अनार सिंह की हालत गंभीर देखते...