देवघर, अक्टूबर 14 -- सारठ। सारठ थाना के हेठ बामनगामा गांव निवासी धनञ्जय सिंह ने इजमाल गली में मिट्टी भरकर पानी निकासी व नाला निर्माण रोकने की शिकायत की है। जिक्र किया है कि भैयाद द्वारा इजमाल गली में मिट्टी डालकर पानी निकासी का मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे घर के सामने व गली में पानी जमा हो गया है। आने-जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही पानी जमा होने से दुर्गंध व मच्छरों के प्रकोप का भी खतरा बढ़ रहा है। आरोप है कि उक्त गली में नाला निर्माण पर भी रोक लगा दी गयी है। पुलिस शिकायत केआधार पर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...