बरेली, जुलाई 15 -- फोटो संख्या 06 शीशगढ़ । कस्बा शीशगढ़ के मोहल्ला तकिया वार्ड नंबर 6 में इस गली में 1 साल से पानी भरा हुआ है जिसमें लोग पानी में होकर गुजरने को परेशान हैं लेकिन बारिश के समय में पानी ज्यादा होने पर लोगों को निकलना बंद हो जाता है जिससे लोग एक किलोमीटर घूम कर मैंन रोड पर आते हैं इस बार तो बारिश के बाद कीचड़ वाला पानी रोड के ऊपर एक फिट आ गया जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी होने लगी जिसके बाद लोगों ने निकालने के लिए ईंटों के भरकर कैट लगाकर उन पर चलकर निकलना शुरू कर दिया लेकिन वह भी बहुत ही मुश्किल काम है पैर फिसलने पर लोग गिरकर कीचड़ में घायल भी हो रहे हैं मोहल्ले के लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन उसके बाद भी नगर पंचायत की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया सभासद सईदा रहमान ने बताया कि अधिशासी अधिकारी को कई बार लिखित श...