निज प्रतिनिधि, अगस्त 2 -- मधुबनी जिले के मधवापुर के बिहारी गांव के वार्ड-3 में शनिवार को मामूली विवाद में आक्रोशित युवक ने चचेरे भाई की शनिवार को कैंची गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकठ्ठा किये। पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। मृतक जोखन मुखिया को 45 वर्षीय पुत्र जीबछ मुखिया था। आरोपी राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया (22) का है। वह बेचन मुखिया का बेटा है। पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपित के घरों के बीच में एक गली है। उसी गली में आरोपी को जीबछ ने पेशाब करने से मना किया था। उसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। फिर आरोपी ने उसकी गर्दन पर चाइनिज कैंची से हमला कर ...