रामपुर, जुलाई 28 -- रामपुर। गंज थाना क्षेत्र के तूबा कॉलोनी निवासी शाहनावाज और उसके साथी नई बस्ती निवासी नाजिम को एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर दिखाई दिया। जिस पर दोनों दोस्तों ने उसे टोका। इस दौरान आरोपी भागने लगा। जिसको दोनों ने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी गाली-गलौच करते हुए धक्का देकर फरार हो गया।शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग मौके पर आ गए।इस बीच आरोपी ने तमंचा निकाल लिया और आसमानी फायर कर दिया। फायरिंग होती ही अफरा-तफरी मच गई। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। बाद में पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...