सहारनपुर, सितम्बर 12 -- शहर की पीर वाली गली, गली नंबर-32 छोटी नहर की पटरी पर शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रास्ते में ईंट डालकर आवागमन बाधित कर दिया गया। अचानक हुई इस हरकत से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं आए दिन परेशानी खड़ी कर रही हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष तौर पर दिक्कत होती है। सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...