गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की राम विहार कालोनी में मंगलवार दोपहर मकान का निर्माण कार्य करा रहे व्यक्ति के साथ चार लोगों ने मारपीट की। व्यक्ति ने आरोपियों से गली में खड़ी बाइक को गिराने पर विरोध प्रकट किया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जावली गांव निवासी प्रदीप लोनी थाना क्षेत्र की राम विहार कालोनी में मकान का निर्माण कार्य करा रहे थे। गली में उनकी बाइक खड़ी थी। आरोप है कि किसी व्यक्ति ने उनकी बाइक गिरा दी। उन्होंने गली में मौजूद लोगो से बाइक के गिरने का कारण पूछा। गली में मौजूद सौरभ, गौरव, कर्मवीर और कृष्णपाल ने गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट की। जिससे उनके पैर में काफी चोट आई हैं। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से किये जाने की बात कहीं तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पी...