शामली, मई 8 -- गली में खेल रहा 13 वर्षीय बालक अपने मित्र के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। पीड़ित मा ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर निवासी महिला निम्मी पत्नी नेत्रपाल ने थाने में तहरीर दी कि पीड़िता का 13 वर्षीय पुत्र हितेश अपने दोस्त प्रिंस पुत्र मुनेश के साथ खेलने गया था। देर शाम तक नहीं लौटा तो पुत्र की तलाश की। तो प्रिंस भी गायब मिला। बहुत तलाश के बाद दोनों के न मिलने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...