गाज़ियाबाद, अगस्त 28 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह गली में कार निकालने के दौरान हुए विवाद में दो भाइयों समेत तीन लोगों ने अधिवक्ता और उनके साथी के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने अधिवक्ता के ऊपर खौलती हुई चाय फेंक दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। बॉर्डर थाना क्षेत्र की राधा विहार कॉलोनी निवासी मयंक गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ता है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10ः30 बजे वह अपने जूनियर साथी विपिन के साथ घर से कार लेकर गाजियाबाद कोर्ट जाने के लिए निकले थे। इस दौरान गली में रहने वाले मनोज प्लॉट में ट्रैक्टर ट्रॉली से मलबा डलवा रहे थे। उनके साथी ने कार से उतरकर ट्रैक्टर चालक से कर को रास्ता देने की बात कही जिस पर गली निवासी रोहित ने ट्रैक्टर हटाने से मना कर दिया। जिस पर वह स्वयं उतारकर ट्रैक्...