हापुड़, नवम्बर 6 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर चौपला पर एक गली में तेज रफ्तार कार ने आंतक मचाया। गाड़ी बैक होते वक्त दो बच्चे सड़क पर गिर गए। जब एक व्यक्ति ने इस बात का विरोध किया तो कार सवारों ने लाठी-डंडों और सरियो से उस पर वार कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तीन अन्य लोगों के साथ ही आरोपियों ने मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया। मौके पर अन्य ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव फतेहपुर चौपला निवासी अनुज कुमार ने थाने में दर्ज मुकदमे में बताया कि 05 नवंबर की सुबह को वह अपने घर के बाहर खड़ा होकर टूथब्रश कर रहा था। अचानक एक काले रंग की स्विफ्ट कार बहुत ही तेज गति से आई। इस दौरान गाड़ी में तेज आवाज में गाने भी बज रहे थे। गाड़ी चालक ...