बागपत, सितम्बर 6 -- कस्बा छपरौली में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब गली पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से मारपीट, पथराव हुआ। इस मारपीट में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। दरअसल, यह मामला पट्टी धनकोशिया का बताया जा रहा है, जहां सुक्रमपाल और नेत्रपाल पक्ष के लोग गली में कब्जे के विवाद को आमने सामने आ गए। आरोप है कि नेत्रपाल के घर में घुसकर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला बोला गया इस पूरे विवाद का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच, मारपीट और जबरदस्त पथराव साफ दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि एक पक्ष गली पर कब्जा करना चाहता था, इसी को लेकर पुराना विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे, ईंट-पत्थर ब...