कौशाम्बी, फरवरी 18 -- सिराथू के बारातफारीक गांव में भूतपूर्व सैनिक की 80 वर्षीय पत्नी एंबुलेंस के लिए रास्ता न होने से परेशान है। एंबुलेंस घर तक न पहुंच पाने से महिला को अस्पताल जाने में दिक्कत होती है। इससे उसका इलाज नहीं हो पा रहा है। महिला का आरोप है कि गली में कब्जा होने की वजह से एंबुलेंस का आवागमन नहीं हो पा रहा है। बारातफारीक गांव की राजकुमारी मौर्य ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि उसके पति बैजनाथ मौर्य भूतपूर्व सैनिक हैं। उनका निधन हो चुका है। वह लंबे समय से बीमार रहती है। उसकी उम्र लगभग 80 साल हो गई है। गांव के लोगों ने गली पर कब्जा कर लिया है। इससे रास्ता संकरा हो गया है। रास्ते की चौड़ाई कम होने की वजह से अब दरवाजे तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही है। उसका नियमित इलाज चल रहा है। एंबुलेंस का आवागमन न होने की वजह से उसे अस्प...