हरिद्वार, जून 14 -- हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने शुक्रवार देर शाम ग्राम जगजीतपुर क्षेत्र में शांति भंग करने और आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक जगजीतपुर क्षेत्र में गली में उत्पात कर रहे हैं। सूचना पर चौकी जगजीतपुर से चेतक पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे और अधिक उग्र हो गए। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने सभी पांच युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...