संवाददाता, जनवरी 16 -- यूपी में बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव महमूदपुर भावता में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी द्वारा रास्ते पर किए गए अतिक्रमण के कारण एक महिला की अर्थी 24 घंटे तक घर में ही रखी रही। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन रास्ता नहीं खुलवा सका। आखिरकार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शौचालय के ऊपर से महिला की अर्थी निकलवाई। कोतवाली देहात के गांव महमूदपुर भावता निवासी सोनू कुमार की 30 वर्षीय पत्नी ज्योति लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। सोनू के पास लगभग 50 वर्ग गज सरकारी पट्टे की भूमि है, जबकि पड़ोसी टीकम और विजय सिंह के पास करीब 100 वर्ग गज भूमि का पट्टा है। सोनू और उसके भाई कृपाल का परिवार टीकम के पीछे की ओर रहता है, जिनके आवागमन के लिए छह...