लखीसराय, जून 17 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि शहर के नया बाजार, कवैया रोड स्थित एक गली में निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गली में पिलर लगाकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत के बाद नगर परिषद लखीसराय ने संबंधित पक्षों को सोमबार को नोटिस जारी कर कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। वार्ड नं. 25 स्थित कबेया रोड व्ययाम शाला गली से आगे रहने वाले गुंजन कुमार, सौरव कुमार एवं सोनू कुमार, को नगर परिषद की ओर से टैक्स दारोगा वीरेंद्र कुमार द्वारा नोटिस दिया गया। नगर परिषद को वार्ड नंबर 25 के मनोज कुमार द्वारा की गई शिकायत के आधार पर स्थल निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि उक्त गली में पिलर लगाकर अतिक्रमण किया गया है, जो कि बिहार नगरपालिका अधिनियम विपरीत है। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पूर्व में भी इसी अतिक्रमण को लेकर न्यायालय ...