गढ़वा, फरवरी 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। 21 वार्डों वाले गढ़वा नगर परिषद अंतर्गत कई गली-मोहल्लों में लगे अधिसंख्य स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं। उससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। बारिश का मौसम में तो अधिक परेशानी होती है। नगर परिषद क्षेत्र के कई मोहल्लों में जर्जर सड़क और गड्ढों पानी भरने के कारण दिन में तो लोग किसी तरह आना जाना कर लेते थे पर सर्वाधिक परेशानी रात के अंधेरे में होती थी। अधिसंख्य वार्ड के किसी न किसी मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट खराब हैं। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानियों से नगर परिषद को अवगत भी कराया गया। उसके बाद भी स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं किया गया। कुछ में स्ट्रीट लाइट का कवर टूटा पड़ा है तो कहीं स्वीच खराब है। स्वीच खराब होने के कारण कई जगहों पर बेवजह लाइट दिन में भी जलता रहता है। नगर परिषद में क्षेत्र...