अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महावीर गंज स्थित गली पालामल में 30 परिवार चार दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं। स्मार्ट सिटी की ओर से पाइप लाइन डालने को बारहद्वारी पर खुदाई की गई थी, जिसके कारण महावीर गंज के गली पालामल की आपूर्ति बाधित हो गई। तीन दिन तक मोहल्ले के लोग पानी आने का इंतजार करते रहे। शुक्रवार को पार्षद कुलदीप पांडेय ने टैंकर मंगवाया। पार्षद कुलदीप पांडेय के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसियों के बीच में तालमेल नहीं है। तीन दिन पहले पाइप लाइन बिछाने को खुदाई की और आपूर्ति बंद हो गई। पाइप लाइन में पानी का प्रेशर खत्म हो गया। जिसके कारण घरों में पानी नहीं पहुंचा। शुक्रवार को मामले के बारे में नगर आयुक्त, जीएम जल, एई जल को अवगत कराया। अफसरों ने कहा कि पानी की किल्लत की उनको जानकारी नहीं है। इसके बाद...