बक्सर, सितम्बर 6 -- बक्सर, हिप्र। गली-नाली निर्माण के दौरान चीनी मिल के लोगों ने अतिक्रमण हटाने के संबंध में शनिवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह को पत्र लिखा है। साथ ही नगर परिषद के कार्यक्षेत्र वाले इस मामले में डीएम से हस्तक्षेप की मांग की है। दरअसल, नप क्षेत्र के वार्ड 33 अंतर्गत चीनी मिल मुहल्ला के कई लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में बताया है कि योगीनाथ पाण्डेय के घर से होकर मृत नहर तक नगर परिषद के स्तर से सड़क व नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन उक्त कार्य के बीच मुहल्ले के ही कुछ लोगों का अवैध कब्जा है। जिसे वे लोग जायज ठहरा रहे है। इसको लेकर आवेदनकर्ताओं ने बीते 01 सितंबर को नप के ईओ से लिखित शिकायत की थी। बावजूद उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद आवेदनकर्ताओं ने डीएम को पत्र लिखकर नप के अभियंता व अमीन की देखर...