संयुक्त राष्ट्र, सितम्बर 25 -- सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। पिछले करीब 60 साल पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी सीरियाई राष्ट्रपति ने ऐसा किया है। अपने संबोधन में सीरियाई राष्ट्रपति ने महासभा में कहा कि सीरिया दुनिया के देशों के बीच अपना उचित स्थान पुनः प्राप्त कर रहा है। जब अहमद अल-शरा संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोल रहे थे तो सीरिया के विभिन्न शहरों की गली-गली में स्क्रीनों पर लोग उन्हें सुनने के लिए उमड़ पड़े थे। इस दौरान लोग अपने देश का झंडा लहरा रहे थे। अंतिम बार किसने किया था संबोधितसीरियाई राष्ट्राध्यक्ष ने 1967 में आखिरी बार संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भाग लिया था। यह असद परिवार के पांच दशक लंबे शासन काल से पहले की बात है। तब नौरेद्दीन अत्तासी ने बतौर सीरियन राष्ट्रपति संयुक्त राष्...