खगडि़या, अक्टूबर 27 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि प्रचार-प्रसार जोर पकड़ लिया। प्रचार वाहन गांव-गांव गली-गली घूम रहा है। प्रचार वाहन पर लगे लाउडस्पीकर से आवाज गंूज रही है। हर जगह प्रचार का शोर है। शहर में चुनावी माहौल का रंग खूब जमा है। प्रचार वाहन की दौड़ लगी है। एक पार्टी का वाहन गुजरता है दूसरे का आ जाता है। प्रत्याशी गांव की ओर खूब घूम रहे हैं। प्रत्याशियों के समर्थक भी गांव की ओर का रूख किए हैं। शहर में प्रचार वाहन दौड़ खूब जरूर रहे। पर, डोर टू डोर नेता व कार्यकर्ता गांव की ओर करने में अभी ज्यादा लगे हैं। चौक-चौराहों पर चुनावी चकल्लस खूब है। चाय व पान की दुकानों पर चुनावी चर्चा शामिल हो ही जाती है। एक दूसरे से हार जीत की चर्चा छिड़ जाती है। जाति समीकरण पर बात शुरू होकर हार जीत का अनुमान भी लगता है। यहां तक कि चर्चा में अमूक उम्मीदवार की जीत भ...