गोरखपुर, जुलाई 17 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज में बुधवार की दोपहर पुरानी रंजिश व घर की गली के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने मां बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने दो नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के महराजगंज रामपुर गोपालपुर टोला शिवपुर निवासिनी दुर्गावती देवी का आरोप है कि बुधवार की शाम पुरानी रंजिश व घर की गली के विवाद को लेकर पट्टीदार अशोक निषाद व राजेश गाली गुप्ता दे रहे थे। मना करने पर आरोपित पीड़िता के घर में घुसकर मां बेटी को लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़िता की बेटी चार महीने की गर्भवती है। मारपीट में उसके पेट में चोट लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...