बगहा, अप्रैल 17 --   बेतिया शहर के मुख्य चौक-चौराहे, व्यावसायिक क्षेत्र, सरकारी कार्यालय या कुछ खास मोहल्लों की सुरक्षा को पुलिस प्रशासन की ओर से आधुनकि सुविधाओं वाली गाड़ी के साथ गश्ती की टीम तैयार कर दी गयी है लेकिन शहर की तंग गलियों में छोटी दुकान खोलकर व्यवसाय करने वाले हजारों लोगों को अब भी अपनी दुकानों व निवास की सुरक्षा की चिंता बनी रहती है। यहां के लोगों की परेशानी है कि गलियों में गश्ती नहीं होने से असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं। हर समय दुकानों में चोरी की आशंका बनी रहती है। इन दुकानदारों का कहना है कि तंग गलियों में सीसीटीवी भी नहीं लगे हैं। इस कारण किसी तरह के अपराध होने पर अपराधियों की पहचान भी मुश्किल होती है। गलियों के दुकानदारों की मांग है कि गलियों में सुरक्षा मानकों के साथ पुलिस की गश्ती टीम की सक्रियता रहनी चाहिए। दुकानद...