लखनऊ, मार्च 6 -- लखनऊ। नगर निगम के बेड़े में गुरुवार को आठ मिनी जेसीबी(रोबोट) शामिल हो गई। आकार में छोटी होने के कारण इसके जरिए नगर की तंग गलियों में मौजूद नालों की सफाई आसानी से हो सकेगी। वहां से कूड़ा भी आसानी से उठाया जा सकेगा। इसके अलावा 10 मोबाइल शौचालयों को भी निगम के बेड़े में शामिल किया गया। गोमती नगर में फन मॉल के पास स्थित नगर निगम की कार्यशाला पर गुरुवार को मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीति सिंह ने झंडी दिखाकर, पूजा कर और फीता काटकर उक्त का उद्घाटन किया। अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव आदि अन्य अधिकारी भी इस दौरान रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि मिनी जेसीबी की मदद से अब शहर के तंग क्षेत्रों में कूड़ा उठाने और नालों की सफाई के काम में तेजी आएगी। 10 मोबाइल शौचालय...