चंदौली, अप्रैल 22 -- धीना,(चंदौली) हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी विकास खंड के अंतर्गत बकौड़ी गांव की गलियों में घरों का गंदा पानी गलियों में बहता है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा का सामान करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है की इस समस्या को ग्रामीणों ने कई बार खंड विकास अधिकारी बरहनी को अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की नाली क्षतिग्रस्त हो गई है। ढक्कन टूट गए हैं। जिससे सीवर ओवरफ्लो कर गलियों में बह रहा है। गर्मी के दिनों में भी गांव की गलियों में घरों का गंदा पानी बह रहा है। गंदा पानी बहने से उठ रही दुर्गंध के चलते जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि इस समस्या का निदान तत्काल कराया। जिससे इस समस्या से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...