गाज़ियाबाद, मई 12 -- समस्या: ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन के इरशाद गार्डन इलाके में पथ प्रकाश की व्यवस्था न होने से लोग परेशान हैं। शाम ढलते ही गलियों में घना अंधेरा छा जाता है। इससे स्थानीय निवासियों को आने-जाने में कठिनाई होती है। इरशाद गार्डन की गलियों में खंभों पर लाइटें नहीं लगी हैं। वहीं अधिकांश गलियां जर्जर हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर निगम को शिकायत की है। मगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। यहां रहने वाले मोमिन सैफी का कहना है कि कॉलोनी कि कई गलियों में स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरा पसरा रहता है। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और महिलाओं को अंधेरे में चोटिल होने का खतरा बना रहता है। मोहननगर के जोनल प्रभारी ...