शामली, अप्रैल 25 -- नगर पालिका प्रशासन ने तंग गलियों में अतिक्रमण अभियान चलाने के लिए पुलिस बल की मांग की है। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि शीघ्र गलियों में अभियान चलाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। नगर के मौहल्ला रायजादगान के वार्ड 11 में अतिक्रमण को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। प्राचीन सिद्धपीठ माँ शाकुम्भरी देवी भवन अध्यक्ष ब्रह्मचारी आशुतोष महाराज ने एक व्यक्ति पर अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत की थी। नगर पालिक की टीम ने मौके पर नोटिस चस्पा करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद वार्ड के अन्य लोगो ने पत्र देते हुए अवैध अतिक्रमण व मन्दिर की गलियों में किये गये अवैध अतिक्रमण से गलियों में होने वाली परेशानी की शिकायत की थी। अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार ने मामले के संबंध में पालिका कर्मचारियों को अतिक्रमण अभियान चला...