आशीष सिंह। नई दिल्ली, जनवरी 9 -- तुर्कमान गेट के पास हालिया पत्थरबाजी की घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि दवा लेने या जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोगों को भी रास्ता ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर गलियां बंद हैं और हर ओर भारी पुलिस बल की तैनाती है। आम दिनों में चहल-पहल से गुलजार रहने वाला इलाका अब वीरान नजर आ रहा है।ज्यादातर दुकानों पर ताले लटके गुरुवार को तुर्कमान गेट की संकरी गलियों में बमुश्किल ही कोई आता-जाता दिखा। ज्यादातर दुकानों पर ताले लटके रहे। जरूरी सामान की भी केवल एक-दो दुकानें ही खुली दिखाई दीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवाओं को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, जिसके चलते गलियां पूरी तरह सूनी पड़ी हैं।इलाके में दहशत इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल साफ झलक र...