रामपुर, अप्रैल 24 -- सफाई व्यवस्था पर नगर पंचायत काफी काम कर रही है। अब जो काम किया जा गया है, उससे गलियां भी चकाचक रहेंगी। अव्वल दर्जे की सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत ने लाखों खर्च किए हैं। ये रकम उन हिस्सों में सफाई के लिए खर्च की गई हैं, जहां बड़े कूड़ा वाहन नहीं पहुंच पाते। दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत ने सोलह ई-रिक्शाएं खरीदी हैं। बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पति वसीम खां एवं ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने इन रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अध्यक्ष पति ने बताया कि चौंतीस लाख रुपए खर्च कर इन रिक्शाओं को इसलिए खरीदा गया है, जिससे छोटी-पतली गलियों से भी घर-घर जाकर कूड़ा कलेक्ट किया जा सके। इससे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में आसानी रहेगी। ईओ ने बताया कि बैट्री चलित ये रिक्शाएं इको फ्रेंडली होने के साथ ही टिपिंग हॉपर से लैस ...