मोतिहारी, नवम्बर 22 -- कोटवा। थाना क्षेत्र के बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 6 में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या के प्रयास मामले में घटना के 10 दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। आश्चर्यजनक है कि ऐसे अपराधिक मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होना पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़े कर रहा है। मालूम हो कि विगत 12 नवंबर की आधी रात को बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत के रामजी टोला गांव निवासी 54 वर्षीय सच्चिदानंद तिवारी अपने घर के बरामदा में सोए हुए थे। किसी अज्ञात व्यक्ति अपने चेहरे पर नकाब लगाए आया और तिवारी के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। शोर सुनकर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस बीच हमलावर भाग निकला।ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी हालात में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति ...