बांका, मई 10 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के रामनगर गांव में गुरूवार की रात एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई तथा शव को उसके घर के सामने ही एक गड्ढे में फेंक दिया। मृतका रामनगर गांव के स्व बिरेंद्र दास एवं आशा देवी की पुत्री प्रीति कुमारी (20) बताई गई है। युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई तथा उसके गले पर दुपट्टा रख कर शव को गड्ढे में फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह युवती का शव बरामद किया गया। हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका की मां ने बताया कि गुरुवार की रात में उनके भतीजे मनेश्वर दास के पुत्र प्रफुल्ल कुमार की शादी थी। इसमें वह अपनी पुत्री के साथ शामिल हुईं। रात में वह मोबाइल पर बात करते हुए शादी समारोह से निकल गई। भतीजे की बारात फुल्लीडुमर के धावाव...